Tuesday, October 20, 2015





लन्दन ओलिंपिक में गोल्ड मेडल जीत कर आये भारतीय कुश्तीबाज सुशील कुमार से काफी देर तक बातचीत हुई और उन्होंने मेरे सभी सवालो का बेहतर जवाब दिया।









 लन्दन ओलिंपिक में मेडल जीतकर आने के भारत की महिला बॉक्सर मेरी कॉम से मुलाकात।



डेंगू को लेकर राजधानी भोपाल में मेरी रिपोट , जब हमने अपनी रिपोर्ट में दिन बता दिया की १० नवम्बर को डेंगू भोपाल से खत्म हो जायेगा।
 मधयप्रदेश विधानसभा में जबलपुर के विधायक ने किसानो और सरकार के बीच बिजली घोटाले को लेकर कुछ फैक्ट्स दिए। जिनको लेकर मेने बिजली घोटाले की रपोट पब्लिश की और इसको लेकर काफी हंगामा भी हुआ।

मधयप्रदेश में व्यापम घोटाला को लेकर कई विधायको ने सदन में प्रश्न लगाये जिसे लेकर मेरी रिपोर्ट।

मधयप्रदेश विधानसभा के सत्र की शुरुवात से पहले सेक्रेट्री का इंटरव्यू।
क्या बिना मैच खेले भी कोई टीम टूर्नामेंट से बहार हो सकती हे किया।






मधयप्रदेश के विधानसभा चुनाव के दौरान छिंदवाड़ा को लेकर स्टोरी।
आखिर क्रिकेट जैसी पब्लिसिटी किसी और गेम को क्यों नहीं मिलती , ऐसा क्यों ?
हमने जाना भारत की महिला कब्बडी टीम की कैप्टन और कोच से , जाने उन्होंने क्या कहा ?








मधयप्रदेश के बेतुल जिले के एनआरअरई ने आशाराम बाबू को गिरफ़्तार होने से पहले कई बार बचाया और साथ ही अपने निजी विमान में सैर कराई ! और तो और एनआरअरई का विमान उडाने का लाइसेन्स भी अपडेट नहीं था ! १० साल पुराने लाइसेंस को लेकर विमान एक बार सड़क पर उतरने का कारनामा भी ये महाशय कर चुके है!
संदीप सिंह की रिपोर्ट
इस खबर के बाद कई धमकिया मिली !