डंके की चोट पर !!!!!
चेक बुक हो पीली या लाल,दाम सिक्के हों या शोहरत-कह दो उनसे,जो ख़रीदने आए हों तुम्हें,हर भूखा आदमी बिकाऊ नहीं होता है!
Saturday, April 2, 2016
Friday, January 8, 2016
---------------------------------------------खुला पत्र---------------------------------------------
नरेंद्र मोदी जी
प्रधानमंत्री, भारत सरकार
आप मेरी बात से सहमत हो तो ठीक हे और नहीं हो तो हमारी क्या मजाल जो हम सरकार को समझाने चले! बस पठानकोट जैसा हमला ? हमारे देश में इनता बड़ा हमला देख कर किसी भी देश भक्त का दिल रो पड़ेगा और जरूरत पड़ी तो दुश्मन को रोने के लिए मजबूर भी कर सकते हे हम! मुझे मेरे देश के जवानो से बहुत प्यार हे और में उनके लिए बहुत कुछ सोचता रहता हु इसलीए अगर मेरी जिंदगी का एक भी लम्हा इन जवानो की सेवा में काम आ सके तो में अपने आप को शोभागियशाली मानूंगा! जिनकी औकात हमसे आँख मिलने की नहीं वो हमारे चेहरे पर पंजा मारकर चले जाते हे और बाद में हम राजनीती की रोटी पलटते रहते हे, लेकिन भारतीय जवान और सेना फिर भी हम सभी के चैन से सोने के लिए हर पल दुश्मन का सामना करती हे, अब आज बात उठी हे तो दूर तलक जानी चाहिए,
मोदी जी में आपसे एक रिक्वेस्ट कर रहा हु, केंद्र सरकार एक बैंक Account No जारी करे, जो सिर्फ सेना की सहायता के लिए हो, जिसमे दान की गयी धनराशी सभी तरह के टैक्स से फ्री हो, देश के टॉप 10 दान दाताओं को सम्मानित किया जाए, और मीडिया के माध्यम से इसका प्रचार प्रसार हो, अगर हर देशवासी हर माह केवल 1 रुपया भी जमा करेगा तो हर माह एक अरब रुपया जमा होगा, एक साल में 12 अरब रुपया, तब सेना को और अधिक शक्तिशाली बनाया जा सकेगा, उन पैसो का उपयोग आपसे बेहतर हमारी सेना के लिए और कोई नहीं कर सकता! सेना के लिए हर जरूरी तकनीक, विमान, हथियार सब कुछ खरीदा जा सकेगा! मेरी बात से आप सहमत हे या नहीं लेकिन मुझे आपके जवाब का इंतजार रहेगा! ये सन्देश भेज रहा हु, आप अपना अमूल्य समय निकल कर जरूर जवाब दे, ये मेरे देश की सेना का सवाल हे!
संदीप सिंह, नई दिल्ली
नरेंद्र मोदी जी
प्रधानमंत्री, भारत सरकार
आप मेरी बात से सहमत हो तो ठीक हे और नहीं हो तो हमारी क्या मजाल जो हम सरकार को समझाने चले! बस पठानकोट जैसा हमला ? हमारे देश में इनता बड़ा हमला देख कर किसी भी देश भक्त का दिल रो पड़ेगा और जरूरत पड़ी तो दुश्मन को रोने के लिए मजबूर भी कर सकते हे हम! मुझे मेरे देश के जवानो से बहुत प्यार हे और में उनके लिए बहुत कुछ सोचता रहता हु इसलीए अगर मेरी जिंदगी का एक भी लम्हा इन जवानो की सेवा में काम आ सके तो में अपने आप को शोभागियशाली मानूंगा! जिनकी औकात हमसे आँख मिलने की नहीं वो हमारे चेहरे पर पंजा मारकर चले जाते हे और बाद में हम राजनीती की रोटी पलटते रहते हे, लेकिन भारतीय जवान और सेना फिर भी हम सभी के चैन से सोने के लिए हर पल दुश्मन का सामना करती हे, अब आज बात उठी हे तो दूर तलक जानी चाहिए,
मोदी जी में आपसे एक रिक्वेस्ट कर रहा हु, केंद्र सरकार एक बैंक Account No जारी करे, जो सिर्फ सेना की सहायता के लिए हो, जिसमे दान की गयी धनराशी सभी तरह के टैक्स से फ्री हो, देश के टॉप 10 दान दाताओं को सम्मानित किया जाए, और मीडिया के माध्यम से इसका प्रचार प्रसार हो, अगर हर देशवासी हर माह केवल 1 रुपया भी जमा करेगा तो हर माह एक अरब रुपया जमा होगा, एक साल में 12 अरब रुपया, तब सेना को और अधिक शक्तिशाली बनाया जा सकेगा, उन पैसो का उपयोग आपसे बेहतर हमारी सेना के लिए और कोई नहीं कर सकता! सेना के लिए हर जरूरी तकनीक, विमान, हथियार सब कुछ खरीदा जा सकेगा! मेरी बात से आप सहमत हे या नहीं लेकिन मुझे आपके जवाब का इंतजार रहेगा! ये सन्देश भेज रहा हु, आप अपना अमूल्य समय निकल कर जरूर जवाब दे, ये मेरे देश की सेना का सवाल हे!
संदीप सिंह, नई दिल्ली
Tuesday, January 5, 2016
Subscribe to:
Posts (Atom)