Saturday, February 18, 2012

'कैप्टन कूल' को विरोधियों ने भी सराहा


संदीप सिंह
 'कैप्टन कूल' के नाम से मशूहर भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भले ही कप्तानी के तौर पर दबाव में हो लेकिन बल्लेबाजी में निचले क्रम में उनकी मैच को अंजाम तक पहुंचाने की काबिलियत के कारण उनके विरोधी भी एकदिवसीय क्रिकेट में उनकी गणना सर्वश्रेष्ठ फिनिशर में कर रहे हैं। आंकड़ों को देखे तो तुलनात्मक रूप से काफी तथ्य एक जैसे रहें हैं जो धोनी को शानदार फिनिशर बनाते हैं। इसके अलावा उन्होंने १८९ कैच, ६९ स्टंपिंग और कई रन आउट भी किए हैं जबकि इसकी भूमिका भी निभाते हैं। श्रीलंका के कप्तान महेला जयवर्धने मंगलवार रात उस समय विश्वास ही नहीं कर पाये जब धोनी ने मैच टाई करवा दिया।
भारत ने लक्ष्य का पीछा करते हुए धोनी की मौजूदगी में जो ४९ मैच हैं उसमें यह विकेटकीपर बल्लेबाज ३० बार नाबाद रहा और इस दौरान उन्होंने १०४.८९ की औसत से रन बनाए। धोनी के शीर्ष विरोधी माइकल बेवन, लांस क्लूसनर, अब्दुल रज्जाक और जोंटी रोड्स औसत के मुकाबले में उनके औसत कम नहीं हैं। उन्होंने कहा कि अगर आप गेंद को एक इंच इधर या उधर फेंकते हो तो जैसा खिलाड़ी आपकी परेशानी बढ़ा सकता है। वह शानदार फिनिशर है, वह धैर्य और संयम के साथ खेलता है। मैच के आंकड़े भी धोनी के समर्थन में रहें।

No comments:

Post a Comment