सिडनी/ बेहतरीन गेंदबाजी और दमदार क्षेत्ररक्षण की बदौलत ऑस्ट्रेलिया को १५८ रन पर समेटने के बाद लंकाई कप्तान महेला जयवर्धने (६१) नाबाद अर्धशतक के दम पर शुक्रवार को वर्षाबाधित एकतरफा मुकाबले में डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर आठ विकेट से हराया। श्रीलंका ने कॉमनवेल्थ बैंक सीरीज में यह पहली जीत दर्ज की है। पहले बल्लेबाजी करने वाली कंगारू टीम की पारी के २६वें ओवर में बारिश आने के कारण मैच ४१ ओवर प्रति टीम कर दिया गया। ऑस्ट्रेलिया ४०$ ५ ओवर में १५८ रन पर आउट हो गई। श्रीलंका ने जीत के लिए १५२ रन का संशोधित लक्ष्य २४$१ ओवर में सिर्फ दो विकेट गवांकर हासिल किया। श्रीलंका के लिए कप्तान महेला जयवर्धने ने ६७ गेंद में पांच चौकों के साथ ६१ रनों की नाबाद पारी खेली।
संगकारा के नाम नया रिकार्ड
तिलकरत्ने दिलशान ने उनका बखूबी साथ निभाते हुए ४१ गेंद में चार चौकों और एक छक्के की मदद से ४५ रन बनाए। कुमार संगकारा ने २९ गेंद में ३० रन की पारी खेली जिसमें चार चौके और एक छक्का भी जड़ा। इस बीच उन्होंने वनडे में १० हजार रन भी पूरे किए।
कंगारू होते गए ढ़ेर
ऑस्ट्रेलियाई पारी की सबसे बड़ी ४९ रन की साझेदारी डेविड हस्सी (५८) और दसवें नंबर के बल्लेबाज मिशेल स्टार्क (नाबाद १७) ने नौवें विकेट के लिए की। इन दोनों ने आठ ओवर तक डटकर ऑस्ट्रेलिया को शर्मनाक स्कोर पर सिमटने से बचाया। एक समय पर अस्ट्रेलिया के छह विकेट ८८ रन पर उखड़ चुके थे। ऐसा लग रहा था कि ऑस्ट्रेलियाई टीम १५० रन भी नहीं बना सकेगी लेकिन हसी और स्टार्क ने उसे १५० के अंदर सिमटने से बचाया।
हसी को मिला जीवनदान
ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाज हसी को आठ के स्कोर पर जीवनदान भी मिला जब लसिथ मलिंगा की गेंद पर उनका कैच छूटा। श्रीलंकाई टीम ने तीन बल्लेबाजों को रन आउट करके ऑस्ट्रेलिया की दिक्कतें और बढ़ा दी। श्रीलंका के लिए फरवेज माहरूफ और तिसारा परेरा ने क्रमश: १८ और २९ रन देकर दो दो विकेट लिए। मलिंगा, एंजेलो मैथ्यूज और रंगाना हेराथ को एक-एक विकेट मिला। मलिंगा ने खतरनाक सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (१३) को धीमी गेंद पर आउट किया। वर्नर ने मलिंगा को दो चौके लगाए लेकिन पांचवें ओवर में उसी की गेंद पर मिडऑन में कैच दे बैठे। माहरूफ ने इसी तरह की गेंद पर कार्यवाहक कप्तान रिकी पोंटिंग (दो) को पवेलियन भेजा।
पोंटिंग ११वें ओवर में रिटर्न कैच देकर लौटे। अगले ओवर में परेरा ने मैथ्यू वेड (१५) को रन आउट किया जबकि एंजेलो मैथ्यूज ने माइकल हसी (१३) को अपना शिकार बनाया। पिछले मैच में आराम मिलने के बाद टीम में लौटे माइकल हसी अच्छे फार्म में दिख रहे थे। उन्होंने मैथ्यूज को छक्का भी लगाया लेकिन अगली गेंद पर विकेट के पीछे कैच थमा बैठे। पीटर फोरेस्ट (१६) माहरूफ का दूसरा शिकार बने जिन्होंने स्लिप में कैच थमाया। वहीं डेनियल क्रिस्टियन (छह) को परेरा ने पगबाधा आउट किया।
बारिश का खलल
इसके बाद बारिश के कारण मैच रूका रहा। खेल बहाल होने पर क्लाइंट मैक्के (तीन) और ब्रेट ली (०) जल्द आउट हो गए। डेविड हस्सी और स्टार्क ने इसके बाद स्कोर १५० रन तक पहुंचाया। हसी ने ६४ गेंद में छह चौकों की मदद से ५८ रन बनाए और वह ४०वें ओवर में आउट हुए।
बोनस के साथ लंका
कॉमनवेल्थ बैंक (सीबी) सीरीज में श्रीलंका की यह पहली जीत है। वर्षाबाधित एकतरफा मुकाबले में डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर कंगारू पर श्रीलंका की ८ विकेट से जीत के बाद बोनस अंकों की बदौलत अंकतालिका में ४ मैचों ७ सात अंक हासिल किये।