Sandeep Singh on Saturday, July 23, 2011 at 8:18pm
-सचिन नबंर एक पर
सदीप सिंह
भोपाल। इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्डस टेस्ट में ऐतिहासिक २००० वें टेस्ट मुकाबले में भारतीय पारी में ५०वां रन बनाते ही भारतीय टीम की दीवार कहें जाने वाले राहुल द्रविड़ दुनिया के नंबर टेस्ट बल्लेबाज बन गये हैं। उल्लेखनीय है कि विश्श्व के नबर एक बल्लेबाज भारत के ही सचिन तेदुंलकर हैं। इस तरह नंबर एक और दो पर भारतीय खिलाडियों का कब्जा हो गया हैं। लेकिन अफसोस जनक तरीके से महान बल्लेबाज सचिन तेदुंलकर एक बार फिर लॉर्डस पर शतक ठोकने में असफल रहें। सचिन ने ३४ रनों का योगदान दे सके। इसके पहले भारतीय टीम के ३ विकेट के नुकसान पर ५०ओवरों पर १६८ रन बना लिये हैं। हालांकि भारत को शूरूआती दो घण्टें में सालामी २ बल्लेबाज इंग्लैंड की गेंदबाजी के सामने नहीं चल सके। खबर लिखे जाने तक ताजा आंकडें में भारत की ओर उतरे अनुभवी वीवीएस लक्ष्मण (०१) रन और राहुल द्रविड़ ७ चौके के योगदान से ५० रन बनाकर मैदान पर खेल रहें हैं। इसके साथ भारतीय बल्लेबाज राहुल द्रविड़ टेस्ट कैरियर में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में सचिन के बाद दूसरा स्थान हासिल कर लिया हैं। शीर्ष स्थान पर सचिन १७८ मैचों में १५७२४ रन हैं। ताजा समाचार लिखे जाने तक दूसरे स्थान पर राहुल द्रविड़ अपने करियर के १५४ टेस्ट मुकाबले में १२३६४ पर खेल रहें हैं। तीसरे स्थान पर १२३६३ रन के साथ रिकीं पोटिंग हैं। इसके पूर्व भारतीय बल्लेबाज गौतम गंभीर (१५) रन के साथ ही ब्रोड का शिकार हो गये। इस मुकाबले गंभीर ने अभिनव मुकुंद के साथ ६३ रनों की साझेदारी कर भारत के स्कोर को ६३ रन पहुंचाया। इस ऐतिहासिक टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय बल्लेबजों पर न केवल इंग्लैंड के स्कोर को पार पाने की चुनौती होगी बल्कि टीम को मजबूत स्थित में पहुंचाने का भी जिम्मा होगा। राहुल द्रविड़ व वीवीएस लक्ष्मण को इंग्लैंड में खेलने के अनुभव का फायदा उठाना होगा। इसके पहले इंग्लैंड के पीटरसन ने नाबाद दोहरा शतक जडक़र इंग्लैंड को मजबूत स्थिति तक पहुंचाया जिसके बाद स्ट्रॉस ने ८ विकेट पर ४७४ रन पर पारी घोषित कर दी। वहीं प्रवीण कुमार ने लॉर्ड्स के मैदान पर ५ विकेट चटकाकर सीरीज की यादगार शुरूआत की। पीटरसन ने अपनी शानदार पारी में ३२६ गेंदों का सामना किया और शानदार २१ चौके और एक छक्का जड़ा। उन्होंने इयान बेल (४५) के साथ चौथे विकेट की साझेदारी में ११० रन जोडे और फिर मैट प्रायर (७१) के साथ छठे विकेट के लिए १२० रन की साझेदारी की। जहीर की गैरमौजूदगी में मेरठ एक्सप्रेस प्रवीण कुमार ने ५ विकेट निकालकर इंग्लैंड को भारी भरकम स्कोर बनाने से रोकने कोशिश की, लेकिन वे पीटरसन के बल्ले को नहीं रोक सके।
No comments:
Post a Comment